जगतगुरु हंसदेवाचार्य का पार्थिव शरीर पहुंचा हरिद्वार, आज होगा अंतिम संस्कार

0 15

न्यूज़ डेस्क–स्वामी हंसदेवाचार्य का बचपन पानीपत में बीता था। कुंभ से लौटते वक्त सड़क हादसा हुआ।स्वामी हंसदेवाचार्य का पार्थिव शरीर हेलीकॉप्टर से लखनऊ से हरिद्वार लाया गया । आज हरिद्वार में उनका अंतिम संस्कार होगा।

Related News
1 of 1,062

वैष्णव रामानंद संप्रदाय के जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी हंसदेवाचार्य का हरिद्वार से करीब 40 वर्ष पुराना नाता था। वह मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले के दुजाना गांव निवासी थे। उन्होंने 14 वर्ष की आयु में घर संसार छोड़ कर वैराग्य धारण कर लिया था और अपने गुरु पूरण जी महाराज के पास ऋषिकेश मनीराम जगन्नाथ धाम आश्रम में चले आए थे। वहां से हरिद्वार आए और बड़ा अखाड़ा उदासीन के महामंडलेश्वर बने, तब उन्हें महामंडलेश्वर हंसदास जी महाराज के नाम से जाना जाता था।

2010 हरिद्वार कुंभ में उन्हें रामानंदाचार्य की उपाधि दी गई तब से वह इस संप्रदाय के सबसे बड़े गुरु के तौर पर पदस्थापित रहे और समाज को अपनी सेवाएं देते रहे। उन्होंने पूरे भारत में संत समाज की एकता पर भी काम किया और करीब 127 धार्मिक संप्रदायों को एक मंच पर लेकर आए और अखिल भारतीय संत समिति का संचालन किया। स्वामी हंस देवाचार्य गौ, गंगा और गायत्री की सेवा में जीवन पर्यंत बने रहे और पूरे राष्ट्र में इसको लेकर उन्होंने अलख जगाई। हालिया संपन्न प्रयागराज कुंभ में हुई धर्म संसद के भी वह अगुआ रहे। पिछले वर्ष दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में अखिल भारतीय संत समिति के बड़े सम्मेलन धर्मादेश के आयोजन के प्रणेता भी रहे।

स्वामी हंस देवाचार्य की जितनी पकड़ संत समाज पर थी उतनी पकड़ उनकी भारतीय राजनीति और सरकार पर भी थी। यही वजह थी कि बड़े धार्मिक आंदोलनों और कार्यक्रमों को लेकर सरकार हमेशा उनके संपर्क में रही और उनसे लगातार सलाह मशवरा करती रही। प्रयागराज कुंभ में भी राम मंदिर आंदोलन को लेकर होने वाली बैठकों और कार्यक्रमों को लेकर संत समाज और सरकार के बीच की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी वही बने रहे। हरिद्वार में भारत माता मंदिर के संस्थापक निवृत्तमान शंकराचार्य स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी जी और महामंडलेश्वर सीता शरण दास जी ने पिछले वर्ष दिसंबर में राम मंदिर निर्माण को लेकर जब देह त्याग की घोषणा की तब भी वे मामले को संभालने आगे आए और दोनों संतों से मिलकर अपने इस हठ को वापस लेने का सफल आग्रह भी किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...