श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने पहुंचा पूरा बॉलीवुड, अंतिम दर्शन के लिए फैंस की लंबी कतार

0 81

मनोरंजन डेस्क — बॉलीवुड की दिवंगत सुपरस्टार अभिनेत्री श्रीदेवी को अंतिम विदाई देने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। अभिनेत्री के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए सेलिब्रेशन क्लब रखा गया है.इसी के बाद उनके अंतिम दर्शन के लिए फैंस की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी.

Related News
1 of 283

श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके फैन्स और फिल्मी जगत की कई बड़ी हस्तियां वहां पहुंचना शुरू हो गई हैं. सेलिब्रेशन क्लब के बाहर लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है.उनकी यही तमन्ना है कि वे आखिरी बार अपनी ‘चांदनी’ को देख सकें.वहीं भीड़ को काबू में रखने के लिए 200 पुलिसवाले भी सेलिब्रेशन क्लब के बाहर तैनात हैं. बता दें कि देश भर से लोग यहां श्रीदेवी के आखिरी दर्शन के लिए आ रहे हैं. सुबह सबसे पहले करण जौहर यहां पहुंचे थे. इसके बाद से ही लगातार बॉलीवुड सेलेब्स का आना जारी है.

बॉलीवुड के कई सितारे सुबह से ही अपनी पसंदीदा अभिनेत्री की एक आखिरी झलक पाने के लिए यहां पहुंचे हुए हैं. बीती रात रजनीकांत, सलमान और शाहरुख समेत कई बड़े सितारे बोनी कपूर के घर पहुंच गए थे.बता दें कि बरसों तक अपने शानदार अभिनय के बल पर करोड़ों दिलों पर राज करने वाली श्रीदेवी का पार्थिव शरीर तीन दिन बाद दुबई से मंगलवार को मुंबई लाया गया.

श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को लेने के लिए एयरपोर्ट पर श्रीदेवी के देवर अनिल कपूर, अनिल की बेटी सोनम कपूर और श्रीदेवी की सौतेली बेटी अंशुला कपूर आए थे. उन्हें दुबई से भारत लाने के लिए अर्जुन कपूर मंगलवार को ही दुबई चले गए थे. रात से ही हजारों की तादाद में लोग श्रीदेवी के घर के बाहर जुटे हुए थे.

गौरतलब है कि दुबई के एक होटल में बॉलीवुड की एक्ट्रेस श्रीदेवी का शनिवार रात निधन हो गया था. मौत के करीब 72 घंटों बाद श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मंगलवार देर रात भारत लाया गया. इंडस्ट्रियलिस्ट अनिल अंबानी के प्राइवेट जेट में श्रीदेवी को दुबई से मुंबई लाई गईं.  आज दोपहर करीब 3.30 बजे श्रीदेवी का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...