गोरखपुर महोत्सव कल से, सीएम योगी करेंगे शुभारंभ
गोरखपुर — दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय परिसर में 11 जनवरी से शुरु हो रहे गोरखपुर महोत्सव का शुभारंभ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे. ये महोत्सव 13 जनवरी तक चलेगा.
इस दौरान महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा हैं. पूरे यूनिर्विसटी परिसर में तीन दिनों तक बिजली की समस्या नहीं होगी, इसके लिए बिजली निगम द्वारा 400 केवीए के दो मोबाइल ट्रांसफार्मर लगाने के साथ ही 100 किलोवाट के अस्थाई कनेक्शन बिजली निगम ने जारी किये हैं.इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के व्यवधान से निपटने अतिरिक्त कर्मचारियों की टीम लगाई गई है.वहीं महोत्सव को लेकर स्थानीय लोगो में उत्साह साफ नजर आ रहा है.
बता दें कि गोरखपुर महोत्सव की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. इंटरनेट पर गोरखपुर महोत्सव का थीम सांग ‘नाथ योगी’ खूब लोकप्रिय हो रहा है. इस महोत्सव में राजनैातिक हस्थियों के साथ कई बॉलीवुड और फोक सितारे भी शामिल होंगे. इस महोत्सव में 33 लाख रु का खर्च बताया जा रहा है.गोरखपुर महोत्सव पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुई कहा था कि सैफई की तर्ज पर गोरखपुर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.
गौरतलब है कि 11 से 13 जनवरी तक चलने वाले गोरखपुर महोत्सव के अंतर्गत होने वाली खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ आज से रीजनल स्टेडियम में शुरू हो जाएगा. ये प्रतियोगिता तीन दिन चलेगी. इसमें इसमें बालक बालिका वर्ग के विभिन्न खेल होंगे.गोरखपुर महोत्सव में खास बात यह है कि लाइटिंग की पूरी व्यवस्था जेनरेटर से होनी है. इसके बावजूद 100 किलोवाट का अस्थाई कनेक्शन कार्यदाई फर्म के नाम से जारी किया गया है, ताकि महोत्सव में कोई व्यवधान न पैदा हो.