स्पोर्ट्स एंकर मयती लैंगर से शख्स ने कहा डिनर पर चलने को, मिला ये जवाब !

0 30

स्पोर्ट्स डेस्क- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2018) चल रही है। जहां एक तरफ खिलाड़ी एक्साइटिड हैं वहीं फैन्स भी काफी एन्जॉय कर रहे हैं। मयंती लैंगर स्पोर्ट्स वर्ल्ड की जानी मानी एंकर हैं। यही नहीं वो टीम इंडिया के क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी भी हैं।

Related News
1 of 164

अपनी शानदार एंकरिंग और लुक्स की वजह से वो काफी चर्चा में रहती हैं। मयंती लैंगर से एक शख्स ने डिनर डेट के लिए पूछा। जिसके बाद उन्होंने ऐसा जवाब दिया जिसने हर किसी को हैरान कर दिया।बता दें कि इस बार आईपीएल के राइट्स स्टार स्पोर्ट्स के पास हैं, लिहाजा इस टूर्नामेंट में मयंती लैंगर भी एंकरिंग कर रही हैं।

मयंती लैंगर से एक शख्स ने पूछा कि, ‘मैं जब आपको देखता हूं, तो मुझे आईपीएल अच्छा नहीं लगता। आप क्लास और पर्सनैलिटी का जबरदस्त मेल हैं। काश मैं उस लायक होता कि आपको डिनर पर लेकर जा पाता। मेरे पास यह बताने के लिए शब्द नहीं हैं कि आप कितनी खूबसूरत हैं’

मयांती ने भी उस शख्स को जवाब देते हुए कहा कि, ‘शुक्रिया! मुझे और मेरे पति को आपके साथ डिनर पर चलने में खुशी होगी।’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...