पिता के हत्यारे से पहले की दोस्ती, फिर 29 साल बाद ऐसे लिया बदला
लखनऊ — उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक लड़के ने अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए 29 साल तक इंतजार ही नहीं किया बल्कि पिता के कातिल से दोस्ती भी कर ली.
जबकि रविवार को मौका पाते ही उसने बांके से काटकर पिता के कातिलको मौत के घाट उतार दिया.फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ये है पूरा मामला…
दरअसल, गोसाईगंज के महुराकला गांव के मजरा रामपुर निवासी सुंंदरलाल रावत (68) की रविवार की शाम करीब आठ बजे गांव के पास धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई थी. मृतक के पुत्र आसाराम ने गांव के ही कल्याण सिंह रावत पर अपने पिता की हत्या का आरोप लगाया था. इस घटना के बाद से ही पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी और वह सोमवार को गंगागंज में पुलिस की पकड़ में आ गया.पुलिस की माने तो कल्याण ने बदले की भावना में सुंदर की हत्या कर दी.
पिता की हत्या के एक माह का था आरोपी…
वहीं पुलिस की माने तो कल्याण के पिता राम स्वरूप की 1990 में हत्या कर दी गई थी. इस हत्या को सुंदर ने अंजाम दिया और तब कल्याण एक महीने का भी नहीं था. इस मामले में सुंदरलाल जेल भी गया था. बड़ा होने पर पिता के विषय में जानकारी करने पर मां ने हत्या की बात बताई थी तभी से कल्याण के कलेजे में बदले की भावना धधक रही थी और वह मौके की तलाश में था.
बताया जा रहा है कि अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए कल्याण ने पहले सुंदर से दोस्ती की और साथ में उठने बैठने लगा. जबकि रविवार को मौका पाकर उसने सुंदर पर बांके से कई वार कर मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बांका बरामद कर आरोपी कल्याण को जेल भेज दिया.