वाराणसीःअभिनंदन के स्वागत में राजू टी-स्टॉल पर पिलाई जा रही है फ्री में चाय
वाराणसी — भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की वतन वापसी को लेकर देशभर में जश्न का माहौल है।पूरे भारत में होली के सीजन में दिवाली जैसा माहौल।
इसी कडी में पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी अभिनंदन को लोगों को फ्री चाय पिलाकर जश्न मनाया जा रहा है। वाराणसी के चांदपुर इंडस्ट्रियल एरिया में राजू टी स्टॉल के प्रोपराइटर रिंकू ने पूरे दिन अपनी दुकान पर आने वाले ग्राहकों को फ्री में चाय पिलाई।
उनका कहना है कि भारत के जांबाज अभिनंदन वर्धमान ने जिस तरीके से टेररिज्म ऑपरेशन भारत को सफलता दिलाई और घायल अवस्था में होने के बावजूद भी पाकिस्तान में ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाते रहे, ऐसे जांबाज को हर किसी को सलाम करना चाहिए। यही वजह है कि आज के दिन उनकी दुकान पर आने वाले ग्राहकों को अभिनंदन के स्वागत के लिए फ्री में चाय पिलाई जा रही है।
अभिनंदन की भारत वापसी पर एक तरफ जहां देश के कोने-कोने में लोग खुशियां मना रहे हैं और यही वजह है कि आज ही अभिनंदन वर्धमान के वापसी पर देश मे लोग सेलिब्रेशन कर रहे है। इसी कड़ी में काशी में भी लोग आज होली से लेकर दिवाली जैसे त्योहार मना रहे हैं। रिंकू कहते हैं कि जब जांबाज सिपाही ने इतना कठोर कदम उठाया। ऐसे में आज उन्होंने अपनी दुकान पर आने वालों के लिए चाय और बिस्कुट सब फ्री कर दिया है।। आज ही हमारी होली है और आज ही दीपावली है।