करोड़ों की चरस के साथ चार महिला तस्कर गिरफ्तार
बहराइच–जिले से सटी भारत नेपाल की खुली सीमा से मादक पदार्थ की तस्करी रुकने का नाम नही ले रही है। ताजा मामला सीमा से सटे रुपईडीहा कस्बे का है, जहाँ पर पुलिस व SSB टीम की संयुक्त चेकिंग के दौरान चार नेपाली महिला तस्करों के पास से 6 करोड़ तेईस लाख 70 हजार रुपये कीमत की बीस किलो चरस बरामद हुई है ।
गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्जकर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। रुपईडीहा थाना प्रभारी मनीष पांडे व एसएसबी 42वीं वाहिनी के निरीक्षक अपनी टीमों के साथ सीमा पर संयुक्त चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान असेम्बली गॉड आफ चर्च स्कूल के पास चार नेपाली महिलाओं की गतिविधि संदिग्ध लगने पर उन्हें रोककर महिला सिपाहियों व जवानों ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास से अलग अलग छुपाकर रक्खी गयी बीस किलो चरस बरामद हुई ।
थाना प्रभारी मनीष पांडे ने बताया की पकड़ी गई महिला तस्करों की पहचान मान कुमारी, उमाला, सीता व लाल कुमारी के रूप में हुई है। ये सभी नेपाल की रहने वाली है। इनके पास से बरामद चरस की अंतर्राष्ट्रीय कीमत छः करोड़ तेईस लाख सत्तर हजार रुपये है। इन सभी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्जकर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है ।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)