कर्ज में डूबे एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने खाया जहर, तीन की मौत

0 27

बस्ती –उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कर्ज में डूबे एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने जहर खा लिया जिसमें 3 की मौत हो गई जबकि एक बालिका की हालत गंभीर बनी हुई है।इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं एएसपी पंकज ने बताया कि परिवार 20 लाख  रुपए यूनियन बैंक से कर्ज लिया था।

जिसकी वजह से हमेशा मानसिक रूप से परेशान  रहता था। इसीलिए पूरा परिवार एक साथ सल्फास की गोली खा ली जिसमें से 3 लोगों की मौत हो गई जबकि एक किशोरी लड़की बची हुई है उसका इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में हो रहा है, मामले की जांच की जा रही है।

Related News
1 of 1,456

बता दें बस्ती  जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के भुवर निरंजनपुर मोहल्ले में किराए के मकान में शिवकुमार जायसवाल रहते थे। यहां पर वे बेसन  पैक कर मार्केट में दुकानों पर सेलिंग करते थे । लेकिन पूरा परिवार कर्ज में डूबे होने के कारण एक ही परिवार के चार लोगों ने बीती रात लगभग 2 बजे सल्फास गोली खा लिया। जिसमें शिवनारायण जयसवाल, मीणा जयसवाल, आयुष उर्फ प्रियांशु जायसवाल और मुस्कान उर्फ महक शामिल है जो निवासी गोंडा जिले के नवाबगंज कस्बे के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ये लोग यहां 4 कमरे किराये पर लेकर रहते थे।

बताया जा रहा है  कि शिवनारायण जयसवाल यूनियन बैंक से 20 लाख रुपए  कर्ज के रूप में लिए थे ।जिससे बैंक का बार-बार  दबाव  पढ़ता था।  जिसको लेकर पूरा परिवार  काफी  दिनों से दिमागकी रूप से  परेशान था। बीती रात पूरे परिवार ने सल्फास की गोली खा लिया जिसमें पिता पत्नी और बेटी की मौत हो गई मौके पर जबकि एक बेटी की हालत गंभीर बनी हुई जिसका इलाज  गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक पंकज ने बताया की घटना का जायजा लिया, वही घटना के संबंध में पता चला है कि पीड़ित परिवार पर 20 लाख रुपये कर्ज था जिसके चलते पूरे परिवार ने जहर खा लिया ।

(रिपोर्ट-अमृत लाल,बस्ती)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...