बदलते मौसम ने ली चार मासूमो की जान, 16 भर्ती

0 49

बहराइच –– तराई में मौसम परिवर्तन के चलते बुखार, डायरिया, निमोनिया संक्रामक रोगों का प्रकोप तेज हो गया है। मंगलवार को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान चार बच्चों की मौत हो गयी। जबकि 16 रोगी भर्ती हुए हैं। जिनमें चार की हालत नाजुक बताई गई है।

 

Related News
1 of 103

तराई का मौसम अचानक सर्द हो गया है। ऐसे में जरा सी लापरवाही मासूमों पर भारी पड़ रही है। कोतवाली देहात क्षेत्र के सिसई हैदर गांव निवासी बहादुर की बेटी ज्योति (11) को बुखार की शिकायत थी। मंगलवार को हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल लाया गया। लेकिन दोपहर में इलाज के दौरान मौत हो गयी। इसी तरह श्रावस्ती जिले के भिनगा थाना इलाके के अभिषेक (11) पुत्र बुधराम, सुहानी डेढ माह की मौत भी हुई है। अभिषेक व सुहानी को भी बुखार था। 

उधर, बलरामपुर जिले के ललिया थाना अंतर्गत बलदेव नगर निवासी अमित (15 दिन) पुत्र शेषराम की सोमवार रात हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन मंगलवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। वही जिला अस्पताल के चिल्डेªन वार्ड व पीआईसीयू वार्ड में 16 नए मरीज बच्चे भर्ती कराएं गए है। डॉक्टरों के मुताबिक जिन रोगियों की इलाज के समय मौत हुई है उन्हें बेहद गंभीर हालत में लाया गया था। 

रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...