बारिश के पानी से चार मकान ढहे, बाल-बाल बचे परिजन

0 70

बहराइच–जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण ग्रामीण इलाकों में जलभराव की समस्या हो गई है। जलभराव के कारण कैसरगंज के आगापुर गांव में तीन मकान ढह गए हैं।

वहीं विशेश्वरगंज के कुरसहा सरबदी में भी एक कच्चा मकान ढह गया है। हालांकि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। लेकिन लाखों की संपत्ति का नुकसान जरूरत हुआ है। जनपद में दो दिनों से लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मंगलवार की सुबह से ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था। दोपहर तक जमकर बारिश हुई है। बारिश के चलते कैसरगंज थाना क्षेत्र के आगापुर गांव निवासी लालतू, रामजस और रामसुमिरन के कच्चे मकान ढह गए हैं। ग्रामीणों की मदद से मकान में रखे गए सामान को बाहर निकाला गया। एसडीएम कैसरगंज रामजीत मौर्य ने बताया कि पीड़ित परिवारों को रिपोर्ट मिलने के बाद आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

Related News
1 of 1,614

उधर विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुरसहा के मजरा सरबदी में जलभराव के कारण मुन्नी देवी का खपरैल का मकान मंगलवार की सुबह पांच बजे के करीब भरभराकर ढह गया। हालांकि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। मगर सामान व बर्तन का नुकसान हुआ है। सूचना तहसील प्रशासन को दी गई है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...