आजमगढ़ में गैस सिलेंडर फटने से 2 बच्चों समेत चार महिलाओं की मौत…
आजमगढ़ — उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले सोमवार की दोपहर एक धार्मिक आयोजन में चल रहे भंडारे के दौरान गैस सिलेंडर फटने से 2 बच्चों समेत चार महिलाओं की जलकर मौत हो गई। सूचना पाकर जिला प्रशासन के अधिकारी और दमकल कर्मी राहत बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंचे।
सूत्रों के अनुसार रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोटवा के चकबगाली गांव में एक धार्मिक भंडारे के लिए भोजन बनाने के दौरान करीब ढाई बजे अचानक गैस सिलेंडर में रिसाव होने लगा और जब तक उस पर नियंत्रण पाने का प्रयास किया जाता आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसी दौरान सिलेंडर में तेज धमाका हुआ। रसोई का काम संभाल रही चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कमरे मौजूद दो बच्चों की भी मौत हो गई वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
वही इस हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई और भागदौड़ के बीच लोग घायलों को बचाने और अस्पताल भेजने में जुट गए। मगर गंभीर रूप से घायल चार महिलाओं को नहीं बचाया जा सका और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया और स्थानीय अस्पताल में घायलों के इलाज की व्यवस्था कराई गई। जिसमें कई को जिला अस्पातल रिफर कर दिया गया।
बता दें कि इस हादसे में 85 वर्षीय रामताजी देवी, पत्नी बालेश्वर राम, उसकी बहू 48 वर्षीय कविता पत्नी महेंद्र सभी ग्राम कोटवा चकबंगाली निवासी के अलावा उनके रिश्तेदार 55 वर्षीय तारा देवी पत्नी राजाराम ग्राम बद्दोपुर थाना शहर कोतवाली, 44 वर्षीय अनीता पत्नी राजेंद्र ग्राम नरहन खास थाना जीयनपुर व राजेंद्र की 2 वर्षीय नतिनी अराध्या के साथ ही रिश्तेदारी में आई पांच वर्षीय बच्ची अंजलि की भी दम घुटने से मौत हो गई।