मिल गए अस्पताल से भागे कोरोना के पांचों संदिग्ध
पांच में से एक की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि बाकी की रिपोर्ट का इंतजार है।
नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर में अस्पताल से भागे कोरोना वायरस के पांच संदिग्ध मरीजों को ढूंढ लिया गया है। आइसोलेशन वार्ड से भागकर सभी संदिग्ध अपने-अपने घर चले गए थे।
पांच में से एक की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि बाकी की रिपोर्ट का इंतजार है। सभी को हॉस्पिटल लाने की कोशिशें की जा रही हैं। बता दें नागपुर के इंदिरा गांधी गवर्न्मेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (मायो) से कोरोना वायरस के पांच संदिग्ध मरीज भाग गए थे । इन सभी को संक्रमण की जांच के लिए निगरानी में रखा गया था।
नागपुर पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर एस. सूर्यवंशी ने जानकारी देते हुए बताया, ‘पांचों में से एक का टेस्ट निगेटिव आया है। बाकी 4 की रिपोर्ट का अभी इंतजार है। हमने उन्हें तलाश लिया है और प्रशासन के सहयोग से उन्हें हॉस्पिटल में वापस लाया जाएगा।’ सभी मरीजों को निगरानी में रखा गया है।