मेरठ कॉलेज में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पर जानलेवा हमला,साथी को लगी गोली
मेरठ — क्राइम सिटी मेरठ में बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आते हैं, जिसके चलते कुछ बदमाशों ने एसएसपी आवास से चंद कदम दूर मेरठ कॉलेज के गेट के बाहर खुलेआम 6 राउंड फायरिंग की और फरार हो गए ।
छू कर निकली गोली
दरअसल पूरा मामला मेरठ के थाना लालकुर्ती क्षेत्र के मेरठ कॉलेज का है जहां पर गुरुवार दोपहर कुछ छात्रों ने कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित मलिक पर खुलेआम फायरिंग कर दी गनीमत रही अंकित बाल-बाल बच गया । लेकिन इस फायरिंग के दौरान एक छात्र राहुल के गोली लग गई हालांकि गनीमत रही की गोली सिर्फ छात्र को छू कर गई । घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।
इस पूरे मामले की भनक जब मेरठ पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंची पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई और सीसीटीवी फुटेज के खंगाल रही है। मौके पर पहुँचे एसपी सिटी अखिलेश नारायण ने भारी पुलिस बल के साथ कॉलेज और होस्टल में छापेमारी की । पुलिस जब कॉलेज के बॉयज होस्टल के पास पहुंची तो एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जिसकी घेराबंदी करके उसको पकड़ लिया गया।
शिक्षा का मंदिर बार में तब्दील
लेकिन जब पुलिस हॉस्टल के अंदर पहुँची तो अंदर का नजारा देखकर सभी की आंखें फटी रह गई क्योंकि इस शिक्षा के मंदिर को इन लड़कों ने बार में तब्दील कर दिया है। यहां पर पड़ी शराब की बोतलें और यह चखना और यह नीचे बैठने के लिए बिछाया गया अखबार देखकर लगता है कि इस हॉस्टल को पढ़ाई के लिए नहीं बल्कि अय्याशी के लिए इस्तेमाल किया जाता है। फिलहाल पुलिस ने इस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और हमलावरों को जल्द पकड़ने के दावे कर रही है।
चीफ प्रॉक्टर ने दी सफाई
वहीं इस मामले में जब यहाँ की चीफ प्रॉक्टर अल्का चौधरी से बातचीत की तो उनका कहना है कि कॉलेज के नियम तो काफी कड़े हैं जिस कारण कोई भी बाहरी व्यक्ति कॉलेज के अंदर नहीं आ सकता लेकिन फिलहाल एडमिशन चल रहे हैं तो इसीलिए किसी को भी रोकना मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा कॉलेज के अंदर फायरिंग की बात पर उन्होंने कहा कि फायरिंग कॉलेज के अंदर नहीं पार्किंग में हुई है जबकि पार्किंग भी कॉलेज के अंदर ही है।
लेकिन सवाल ही बनता है कि जब कॉलेज अपने नियम को लेकर इतनी सख्त कार्रवाई के दावे करता है तो इस तरह बाहरी असामाजिक तत्वों का कॉलेज के अंदर आना कॉलेज की और स्टूडेंट की सुरक्षा को लेकर जरूर शक के घेरे में खड़ा दिखाई देता है।
(रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा, मेरठ)