सपा के पूर्व विधायक पर हत्या का केस दर्ज

0 39

संभल— उत्तर प्रदेश के संभल जिले में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रामखिलाड़ी सिंह यादव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पूर्व विधायक पर एक आदमी के अपहरण कर उसे पीटने का आरोप लगा है। जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। 

Related News
1 of 791

उत्तर प्रदेश में बढ़े अपराध को लेकर जहां यूपी विधानसभा चुनावों में भाजपा ने सपा सरकार की कानून व्यवस्था को बड़ा मुद्दा बनाया था। यही कारण था कि भाजपा की प्रचंड बहुमत से सरकार बनी। अब पिछली सरकार के कई नेता ऐसे थे जिन्होंने अपने पद का काफी दुरूपयोग किया था। मगर कुछ नेता ऐसे भी हैं जिन पर से सत्ता का नशा अभी तक नहीं उतरा है।

बता दें कि पूर्व विधायक रामखिलाड़ी यादव पर गुन्नौर तहसील इलाके के घोसली राजा गांव के रहने वाले हैं। आरोप है कि इसी गांव के रहने वाले पान सिंह (45) नाम के आदमी का अपहरण किया था। उसे हथियारों के बल पर जीप में उठाकर ले गए थे। 11 जनवरी को उस आदमी को जमकर पीटा था।

आरोप है कि उसे अधमरा छोड़कर पूर्व विधायक उनके समर्थकों के साथ फरार हो गए थे। पान सिंह का इलाज अस्पताल में चल रहा था जहां उनकी मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि पान सिंह के भाई की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने पूर्व विधायक सहित 5 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...