पूर्व पीएम बाजपेयी की हालत बेहद नाजुक, भाजपा ने रद्द किए सारे कार्यक्रम

0 16

न्यूज डेस्क — पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी को शिखर तक पहुंचाने वाले अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाजुक बनी हुई है। पिछले 24 घंटे से उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ है। 

Related News
1 of 1,068

उधर वाजपेयी की नाजुक स्थिति से चिंतित भाजपा ने आज अपने सभी कार्यक्रमों रद्द कर दिया हैं। वहीं एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए आज बड़ी संख्या में केन्द्रीय मंत्रियों, राजनीतिक दलों के नेताओं और उनके प्रशंसकों के आने के कारण यहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को एम्स के आसपास तैनात किया गया है।एम्स के बाहर और उसके अंदर वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं और यातायात को सामान्य बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

बता दें कि वाजपेयी की स्थिति अत्यंत गंभीर है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणालियों पर रखा गया है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह अस्पताल में मौजूद हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सुबह वाजपेयी की स्थिति की जानकारी लेने यहां आये थे। भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी ने भी अस्पताल जाकर पूर्व प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य की जानकारी ली। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वाजपेयी के स्वास्थ्य को लेकर लगातार नजर रखे हुए हैं।

मोदी बुधवार को देर शाम वाजपेयी का हालचाल जानने एम्स गए थे और उनका उपचार कर रहे डाक्टरों से बातचीत की थी। सुबह उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू ने अस्पताल पहुंचकर डाक्टरों से वाजपेयी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी तथा कई मंत्रियों ने वाजपेयी की स्वास्थ के बारे में जानकारी ली। ज्ञात हो कि पूर्व प्रधानमंत्री नौ सप्ताह से एम्स में भर्ती हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...