पत्नी से अनबन के बाद पूर्व विधायक के बेटे ने खुद को मारी गोली,मौत
बहराइच — पत्नी से अनबन होने पर पूर्व विधायक शब्बीर अहमद वाल्मीकि के बेटे जिला पंचायत सदस्य संजय वाल्मीकि उर्फ शेबू ने बुधवार की देर रात अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली।
गंभीरावस्था में उसे जिला अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने प्राधमिक इलाज के बाद उसे ट्रामा सेंटर रेफर किया। एम्बुलेंस पर लाते ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
नगर कोतवाली के कासिमपुरा निवासी 32 वर्षीय संजय वाल्मीकि उर्फ शेबू पुत्र शब्बीर अहमद वाल्मीकि ने बुधवार की रात में लगभग 1:30 बजे अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से सीने के दाहिने ओर गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़े तो देखा कि संजय उर्फ शेबू खून से लथपथ छटपटा रहा है। बगल में उसका रिवाल्वर पड़ा था। परिजन पुलिस को सूचना देते हुए आनन फानन में उसे वाहन पर लादकर जिला अस्पताल लाए। वहां एएसपी सिटी अजय प्रताप सिंह, सीओ सिटी अरूण चंद्र, नगर कोतवाल प्रेम प्रकाश पांडेय भी पहुंच गये। चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक इलाज कर उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया। घायल को लखनऊ ले जाने की तैयारी की जा रही थी तभी उसकी मौत हो गयी।
इस बार जिला पंचायत चुनाव में पूर्व विधायक शब्बीर अहमद वाल्मीकि के तीनों बेटे नदीम मन्ना, संजय उर्फ शेबू व आजम जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए थे। नदीम मन्ना जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। जबकि बेटी इरम श्रावस्ती जिले के जमुनहा से ब्लाक प्रमुख निर्वाचित हुई थी। हालांकि बाद में प्रदेश में भाजपा सरकार बनने पर इरम अविश्वास प्रस्ताव में पराजित हो गयी थी।
पूर्व विधायक शब्बीर बाल्मीकि ने बताया की पत्नी से कुछ अनबन थी उसे बुलाने के लिये संजय गया था । जहां से लौटने के बाद उसने खुद को गोली मार ली । जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी ।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)