पांच बार के पूर्व विधायक की कोठी पर चला प्रशासन का बुलडोजर

0 1,019

बदायूँ पांच बार के पूर्व विधायक की कोठीपर चला प्रशासन का चाबुक सिविल लाइन इलाके के जवाहर पूरी में स्थिति रामसेवक सिंह पटेल की कोठी और होटल को गिराने के लिए भारी पुलिस बल के साथ प्रशासन मौके पर 6 जेसीबी लगा कर तोड़ी जा रही है। कोठी प्रशासन का कहना है कि कब्रिस्तान की जगह पर बनी है कोठी और होटल नोटिस के बाद भी पूर्व विधायक ने खुद नही गिराई मजबूरन प्रशासन गिराना पड़ा अवैध निर्माण।

ये भी पढ़ें..तमाम देशों की बढ़ी परेशानी, इस चीज से भी फैल रहा है कोरोना वायरस…

अपने समय के प्रदेश के दबंग विधायको में गिने जाने बाले पूर्व विधायक रामसेवक सिंह पटेल की एक बहुत बड़ी बिल्डिंग शहर के पाश इलाके में है जिसे उन्होंने विधायक रहते हुए निर्माण कराया था। बताते चले कि यह निर्माण शुरू से ही विवादों के घेरे में था लेकिन विधायक की दबंगई के चलते प्रशासन ने उस समय कुछ ध्यान नही दिया। देता भी कैसे विधायक ऐसी छबि थी कि वह लगातार विनाबर क्षेत्र से चार बार भाजपा से विधायक बने और एक बार बसपा से।

कब्रिस्तान की जगह को भी नही छोड़ा

इस तरह पांच बार के विधायक रहे रामसेवक सिंह पटेल ने अपने उरूज के दिनों में कब्रिस्तान के जगह को भी नही छोड़ा और एक भव्य बिल्डिंग का निर्माण कराया जिसमे एक आलीशान होटल औए अपना आवास बनाया। लेकिन पिछले दिनों बदायूँ जिला प्रशासन ने शहर के कई जाने माने लोगो के अवैध निर्माण को अभियान चला कर गिरवा दिया था तभी यह भी गिराई जानी थी लेकिन कोरोना की बजह से इसमें देर हो गयी।

Related News
1 of 15

अब प्रशासन ने आज अपनी पूरी ताकत के साथ भारी पुलिस बल को लेकर दो किलोमीटर का एरिया सील कर जेसीबी मसिने लगा कर इस निर्माण को गिराने का काम शुरू किया। पूरे इलाके को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया ताकि कोई विरोध नहो सके प्रशासन के तमाम आला अधिकारी मौके पर मौजूद है एक दबंग विधयक की बिल्डिंग गिराए जाने से शहर में चर्चाओं को बाजार गर्म है ।

वही पूरे मामले पर पूर्व विधायक राम सेवक सिंह का कहना है दोयष भावना से मेरी राजनीतिक छवि खराब करने के चलते bjp के कुछ नेताओं के दबाब में प्रशासन ने यह कार्रवाई की जिसके खिलाफ वो कोर्ट जायेंगे ।

ये भी पढ़ें..इतिहास में पहली बार जिले की संपूर्ण कमान तेज तर्रार महिलाओं के हाथों में

(रिपोर्ट- राहुल सक्सेना, बदायूं)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...