लखनऊ के पर्व SSP का निधन…

0 1,142

रिटायर्ड तेज तर्रार IPS अधिकारी व लखनऊ के SSP रह चुके बीबी बक्शी का देर रात दिल्ली के महरौली में निधन हो गया। IPS बीबी बक्शी लखनऊ के अलावा गोरखपुर के एसएसपी रह चुके थे। 

बता दें कि सेवानिवृत्त आईपीएस बीबी बख्शी की अलग पहचान है। अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था के साथ उन्होंने जनता में ऐसी बैठ बनाई कि बरसों बाद भी लोग उन्हें याद करते हैं।

ये भी पढ़ें..यूपीः सड़क हादसे में भाजपा नेता की दर्दनाक मौत

राजधानी में यादगार कप्तानी की

Retired Ips Bb Bakhsi

Related News
1 of 1,032

राजधानी लखनऊ के ट्रांसगोमती क्षेत्र के पहले अपर पुलिस अधीक्षक बीबी बख्शी ने पदोन्नति के बाद राजधानी में यादगार कप्तानी की थी। क्षेत्राधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनाती के दौरान उन्होंने खुद का मुखबिर तंत्र खड़ा किया, जो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनने पर खूब काम आया।

अपराधियों के ही नहीं पुलिसकर्मियों के भी क्रियाकलापों की उन्हें खबर रहती थी। दूरदराज के थानों पर तैनात दरोगा-सिपाहियों पर भी उनकी नजर रहती थी।

विस्तृत खबर का इंतजार करें….

ये भी पढ़ें..बारात ले जाने की चल रही थी तैयारी, अचानक दुल्हन की हुई मौत, खबर सुन जमीन पर गिरा दूल्हा और फिर…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...