पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार के ससुर की हादसे में मौत

0 151

मेरठ — भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार के ससुर अनिल कुमार की मकान की तीसरी मंजिल से पैर फिसलकर नीचे गिरने से मौत हो गई। अनिल कुमार आर्मी से रिटायर्ड हवलदार थे।

वहीं टीपीनगर थाना क्षेत्र के शेखपुरा में अपने परिवार के साथ रहते थे। परिवार के सदस्यों ने बताया की रविवार सुबह करीब सवा दस बजे अनिल कुमार पुदीने की पत्तियां तोड़ने के लिए मकान की तीसरी मंजिल पर गए थे। यहां बारिश का पानी भरा होने की वजह से उनका पैर फिसल गया और वे तीसरी मंजिल से बराबर में खाली पड़े मकान में जा गिरे। 

Related News
1 of 268

कुछ राहगीरों ने यह हादसा देखा और उनके परिजनों को सूचना दी। आनन-फानन में परिवार वालों ने गंभीर रूप से घायल अनिल कुमार को बागपत रोड स्थित हॉस्पिटल में भर्ती कराया।चिकित्सकों के अनुसार दोनों पैरों में फ्रैक्चर था। इसके अलावा उनके सिर, कंधे और चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान थे। उपचार के दौरान अनिल कुमार ने दम तोड़ दिया। 

सूचना पर क्रिकेटर प्रवीण कुमार भी अस्पताल पहुंच गए। प्रवीण कुमार का कहना है कि छत पर बारिश का पानी भरा होने की वजह से पैर फिसला और यह हादसा हुआ। टीपीनगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

(रिपोर्ट-प्रदीप शर्मा,मेरठ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...