पूर्व भारतीय कप्तान अजीत वाडेकर का निधन

0 18

स्पोर्ट्स डेस्क — भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर का आज देर रात निधन हो गया। 77 वर्षीय वाड़ेकर लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने मुंबई के जसलोक में अंतिम सांस ली। वाडेकर काफी समय से बीमार चल रहे थे।

अजीत वाडेकर का जन्‍म 1 अप्रैल 1941 में मुंबई में हुआ था। वाडेकर ने 1966 से 1974 तक क्रिकेट खेला। उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत 1958 में की थी, जबकि अतंरराष्‍ट्रीय कॅरियर की शुरुआत 1966 में की थी।

Related News
1 of 270

1971 में अजीत वाडेकर की अगुआई में भारत ने इंग्लैंड में अपनी पहली टेस्ट सीरीज फतह की। 3 टेस्ट मैचों की सीरीज को भारत ने 1-0 से जीता था। सीरीज में लॉ‌र्ड्स और ओल्ड ट्रेफर्ड में खेले गए शुरुआती दोनों टेस्ट ड्रॉ रहे लेकिन ओवल टेस्ट में भारतीय टीम ने पहली पारी में 71 रनों से पिछड़ने के बावजूद मेजबान टीम को चार विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

दूसरी पारी में भारत ने भागवत चंद्रशेखर के छह विकेटों की मदद से इंग्लैंड को महज 101 रनों पर ढेर कर दिया। इस सीरीज में चंद्रशेखर के अलावा दिलीप सरदेसाई, एस वेंकटराघवन, गुंडप्पा विश्वनाथ, बिशन सिंह बेदी और युवा सुनील गावस्कर शामिल थे। सीरीज में भारत की ओर से कप्तान अजीत वाडेकर ने सबसे ज्यादा 204 रन बनाए जबकि एस वेंकटराघवन ने सबसे ज्यादा 13 विकेट हासिल किए।

 वाडेकर ने भारत के लिए 37 टेस्ट खेले और 2113 रन बनाए, जिसमें 14 हाफ सेंचुरी और 1 शतक शामिल था। उन्होंने भारत के लिए 2 वनडे मैच भी खेला। इनमें 1 फिफ्टी समेत उन्होंने कुल 72 रन बनाए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...