पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन,श्रद्धांजलि देते हुए पीएम मोदी हुए भावुक
न्यूज डेस्क — पूर्व विदेश मंत्री भाजपा की वरिष्ठ सुषमा स्वराज का 67 वर्ष की आयु में मंगलवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
सुषमा स्वराज को गंभीर हालत में रात 9 बजकर 35 मिनट पर एम्स में भर्ती कराया गया था। सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार आज दोपहर 3 बजे लोधी रोड शवदाहगृह में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के असामयिक निधन से देश में शोक की लहर है। देश के बड़े नेताओं और मंत्रियों ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व विदेश मंत्री व भाजपा की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज के घर जाकर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने के बाद परिजनों से बात करते हुए पीएम मोदी भावुक हो गए।
पीएम मोदी ने पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। पीएम ने सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज के सिर पर हाथ रखकर ढांढस बंधाया। सुषमा स्वराज के पति कौशल स्वराज से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भावुक भी हो गए।पीएम ने परिवार से काफी देर तक बात की।
गौरतलब है कि सुषमा स्वराज की तबीयत काफी लंबे समय से खराब थी। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में सुषमा ने मंत्री पद स्वीकार करने से मना कर दिया था। सुषमा स्वराज ने स्वास्थ्य कारणों से पिछला लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया था।
पीएम के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद,राहुल गांधी,लालकृष्ण,आडवाणी,मायावती आदि कई दिग्गज नेताओं ने सुषमा स्वराज को दी श्रद्धांजलि। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के अंतिम दर्शन करने और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आज सुबह से ही राजनीतिक दलों के नेताओं और उनके प्रशंसकों का तांता लगा हुआ है।