पूर्व DGP सुलखान सिंह ने सिर्फ इतने रुपये के लिए Uber पर दर्ज कराया मुकदमा

0 171

लखनऊ — उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह के साथ ऐसा करना कैब कंपनी उबर (Uber) को महंगा पड़ गया. उन्होंने उबर के खिलाफ गलत तरीके से कैंसलेशन चार्ज काटने को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है.

Related News
1 of 1,456

इसकी पुष्टि करते हुए गोमतीनगर थाने के एसएचओ रामसूरत सोनकर ने कहा कि पूर्व डीजीपी ने उबर कंपनी के खिलाफ तहरीर दी थी. हमने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बताया जा रहा है कि पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने रविवार को एक उबर कैब बुक की थी. हालांकि किसी कारण से उन्होंने तुरंत ट्रिप कैंसल कर दिया. जिसके बदले कैब कंपनी ने ट्रिप कैंसलेशन चार्ज के तौर पर 52 रुपये 50 पैसे उनसे ले लिए थे. इसके बाद उन्होंने कस्टमर केयर में भी बात की, मगर जब पैसे रिफंड नहीं हुए तो उन्होंने गोमतीनगर थाने में जाकर उबर (Uber) कंपनी के खिलाफ तहरीर दी और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...