पूर्व क्रिकेटर जडेजा का कोरोना से निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

0 109

भारतीय क्रिकेट ने अपने एक पूर्व क्रिकेटर को खो दिया है। दरअसल, भारत के पूर्व क्रिकेटर अंबाप्रतासिंहजी जडेजा का मंगलवार को कोरोना से निधन हो गया। वह 69 वर्ष के थे। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (SCA) ने यह जानकारी दी। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) ने मंगलवार को कहा कि सौराष्ट्र के पूर्व क्रिकेटर अंबाप्रतासिंह जडेजा का 69 साल की उम्र में यहां कोरोना के कारण निधन हो गया। एससीए ने एक मीडिया बयान में कहा, “सौराष्ट्र क्रिकेट संघ दिवंगत क्रिकेटर अंबाप्रतापसिंह जडेजा के निधन पर दुखी है। उनका आज तड़के वलसाड में निधन हो गया।”

ये भी पढ़ें..जानिए लोहड़ी पर दुल्ला भट्टी से जुड़ी कहानी का सच, जो लड़कियों को बेचने से है जुड़ी

बता दें कि जामनगर के रहने वाले अंबाप्रतासिंह दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज और दाएं हाथ के बल्लेबाज थे। उन्होंने सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते हुए आठ रणजी ट्रॉफी मैच खेले थे। वह गुजरात पुलिस के सेवानिवृत्त डीएसपी भी थे। बीसीसीआई के पूर्व सचिव निरंजन शाह ने अपने शोक संदेश में कहा, “अंबप्रतापसिंह एक बेहतरीन खिलाड़ी थे और मैंने उनके साथ क्रिकेट के अच्छे पलों को बिताया है। ईश्वर की शरण में उनकी महान आत्मा को शांति मिले।”

Related News
1 of 324

गौरतलब है कि पिछले साल भी कोविड से कई मौजूदा और पूर्व क्रिकेटर का निधन हुआ था। इसमें राजस्थान की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेल चुके 36 साल के लेग स्पिनर विवेक यादव शामिल थे। विवेक की जयपुर के अस्पताल में 5 मई 2021 को मौत हो गई थी। विवेक 2010-11 और 2011-12 सीजन में रणजी ट्रॉफी जीतने वाली राजस्थान टीम के सदस्य थे।

ये भी पढ़ें.. अपने ही मौसा के हवस का शिकार बनी युवती, 11 साल तक करता रहा रेप

ये भी पढ़ें..भुवनेश्वर कुमार ने दिखाई अपनी बेटी की पहले झलक, शेयर की लाडली की तस्वीर 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...