पूर्व सीएम अखिलेश यादव व कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन को हुआ कोरोना…
यूपी की राजधानी लखनऊ समेत पूर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश के हालात और भी बुरे होते जा रहे हैं.
इसी बीच पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी कोरोना की चपेट में आ गए. अखिलेश ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. पूर्व सीएम ने लिखा कि, उन्होंने कोरोना की जांच करवाई थी जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
ये भी पढ़ें..बारात लेकर पहुंचा सिपाही दूल्हा अचानक भड़का, कपड़े उतार किया हंगामा…थाने में गुजरी रात
दोनों नेताओं ने ट्वीट कर दी जानकारी…
यही नहीं योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. आशुतोष टण्डन दो दिन पहले मनाई गई लाल जी टण्डन की जंयती के कार्यक्रम के आयोजक थे.
अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है।
पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जाँच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 14, 2021
आपको बता दें कि, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन ने ट्विटर के जरिए जानकारी देते हुए लिखा है कि, कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखाई देने के बाद जांच करवाई थी. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद घर पर खुद को आइसोलेट कर लिया है. डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है.
लोगों से की अपील…
कोरोना के प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर मैंने अपनी जाँच कराई, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है।
डाक्टरों की सलाह पर मैं स्वयं को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है।
विगत दिनों मेरे सम्पर्क में आए हुए लोगों से अनुरोध है कि अपनी जाँच करवा लें।— Ashutosh Tandon (@GopalJi_Tandon) April 14, 2021
अखिलेश यादव ने और टण्डन ने उन लोगों से अपील की है टेस्ट करवाने की जो पिछले कुछ दिनों में उनके सपर्क में आए हैं. बताया जा रहा है कि, कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन दो दिन पहले मनाई गई पूर्व राज्यपाल लालजी टण्डन की जंयंती कार्यक्रम के आयोजक थे. ऐसे में जरूरी है कि, वो लोग खासकर जांच करवा लें जो इस कार्यक्रम का हिस्सा थे.
ये भी पढ़ें..भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर चला कमिश्नर का डंडा, थाना प्रभारी समेत सिपाही सस्पेंड…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)