पूर्व सीएम अखिलेश ने किसानों की ली सुध,25-25 हजार रुपये की दी आर्थिक सहायता
महोबा — समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महोबा जनपद के ग्राम करहरा कलां में कर्ज़ में डूबे दो मृतक किसानों के परिवार को 25-25 हजार रुपये आर्थिक सहायता प्रदान की एवं एक-एक लाख रुपये पार्टी फण्ड से देने की बात कही।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुये कहा कि यह किसान विरोधी सरकार है बुंदेलखंड का किसान कर्ज़ के बोझ तले दबे हुए है और आत्महत्या कर रहे है। अखिलेश ने कहा हमारी सरकार में दुर्घटना बीमा पर किसानों को पाँच लाख रुपये एवं मण्डी से दो लाख रुपये की आर्थिक दी जाती थी। लेकिन भाजपा सरकार किसानों के लिये कोई मदद नहीं कर रही है बल्कि किसानों का शोषण कर रही है।उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के मुखिया अभी तक 47 देशों की यात्रा कर चुके हैं हमे एक देश बता दो जहाँ पर किसान आत्महत्या कर रहा हो या नौजवान बेरोजगार हो।
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जानवरों के नाम पर आई सरकार में और जानवर घूम रहे सड़क पर तो ये सोचिए कि ये मुख्यमंत्री जानवरों को क्या सुरक्षा देंगे जो कुत्तों से बच्चों की जान नहीं बचा पा रहे हैं।इसके साथ ही सपा सरकार में कराए गए कार्यों की सीबीआई जाँच के मामले में कहा कि सीबीआई क्लब में हम पहले से हैं एक बार कांग्रेस ने जाँच कराई थी भाजपा चाहे तो फिर से करा ले।
कर्नाटक चुनाव को लेकर उन्होंने उच्चतम न्यायालय को बधाई दी और कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है और भाजपा की साम,दाम, दण्ड, भेद की नीति उच्चतम न्यायालय के फ़ैसले से धराशायी हो गई।उन्होंने कहा कि जनता भाजपा सरकार से नाराज है और आने वाले समय में जनता भाजपा सरकार को सबक सिखायगी।
(रिपोेर्ट- तेज प्रताप सिंह, महोबा )