पूर्व कैबिनेट सचिव सुब्रमण्यन का निधन, पीएम  ने जताया शोेक

0 12

न्यूज डेस्क — पूर्व कैबिनेट सचिव व टीएसआर सुब्रमणियन का निधन हो गया.1990 के मध्य में प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा सरकार में कैबिनेट सचिव रह चुके टी.एस.आर. सुब्रमण्यन का सोमवार को अंतिम सास ली वह 79 वर्ष के थे.

उनके करीबी संबंधी ने बताया कि पूर्व नौकरशाह पिछले कुछ समय से बीमारी से जूझ रहे थे और तड़के लगभग 3.30 बजे उनके आवास पर ही उनका निधन हो गया.सुब्रमण्यन उत्तर प्रदेश कैडर के 1961 बैच के आईएएस अधिकारी थे. वह अगस्त, 1996 से मार्च 1998 तक कैबिनेट सचिव रहे. सुब्रमण्यन पहले केंद्र में कपड़ा सचिव भी थे, जो आनुवांशिक संशोधित कपास (बीटी कपास) के उत्पादन को मंजूरी दी थी, जिसका उन्हें बाद में खेद भी हुआ.

Related News
1 of 1,456

बाबरी मस्जिद के ढहाए जाने के बाद 1992 में उन्हें मुख्य सचिव के रूप में उत्तर प्रदेश भेजा गया. उन्होंने सेवानिवृत्ति के बाद गठित राष्ट्रीय शिक्षा नीति की समिति का नेतृत्व भी किया. सुब्रमण्यन ने भारतीय नीति और प्रशासन पर तीन किताबें लिखी हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुब्रमण्यन के निधन पर शोक जताते हुए उनकी प्रशंसा की. मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘टी.एस.आर. सुब्रमण्यन एक उत्कृष्ट नौकरशाह थे. वह अपने उम्दा लेखन और महत्वपूर्ण सार्वजनिक नीतियों पर अपनी राय से एक छाप छोड़ गए हैं. उनके निधन से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ है.’

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...