होटल में पूर्व BSP सांसद के बेटे ने दिखाई तमंचे की धौंस !

0 14

दिल्ली–राजधानी दिल्ली से एक ऐसा मामला सामने आया है जो कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाता हैं. दिल्ली में 5 स्टार होटल हयात के बाहर पूर्व बसपा सांसद का बेटा गुलाबी रंग की पैंट पहन तमंचा लहराता हुआ दिख रहा है और वहां मौजूद कपल को धमका रहा है.

बंदूक लहराने वाला शख्स आशीष पांडे है, वह बहुजन समाज पार्टी (BSP) के पूर्व सांसद राकेश पांडे का बेटा है. आशीष खुद भी अकबरपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ चुका है. आशीष पांडेय लखनऊ का रहने वाला है, गोमती नगर और हजरतगंज मे इसके और परिवार के मकान हैं. आशीष लखनऊ में शराब और रियल स्टेट का कारोबार करता है.

Related News
1 of 1,068

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में शख्स होटल के गेट के बाहर ही एक अन्य कपल को धमका रहा है. वायरल वीडियो में बंदूकधारी शख्स से साथ एक लड़की भी है, जो वहां मौजूद कपल को लगातार गालियां दे रही हैं.होटल मैनेजर के द्वारा दर्ज की गई शिकायत के अनुसार, ये वीडियो 13 अक्टूबर की रात का है. आशीष पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.

दरअसल, आशीष जिस शख्स को बंदूक से डरा रहा है उसके साथ जो महिला है वह वॉशरूम में गई थी. आशीष नशे में लेडीज़ वॉशरूम में घुस गया था जिसका उस लड़की ने विरोध किया, इसी बात से खुंदक में आकर आशीष ने उन पर पिस्टल लहरा दी.पुलिस के मुताबिक आशीष अभी भी फरार है, उसको ढूंढने की कोशिश की जा रही है एक टीम लखनऊ भी भेजी गई है.

इस पूरी घटना के दौरान होटल के गार्ड सिर्फ वहां चुपचाप खड़े रहे. आशीष लगातार बंदूक लहराते हुए कपल को धमका ही रहा था कि इतने में एक अन्य व्यक्ति ने आकर बीच बचाव किया और समझा-बुझाकर उन्हें गाड़ी में बैठाया.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...