अगले 24 घंटे में झमाझम बारिश का अनुमान
न्यूज डेस्क — उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप के साथ ही, कश्मीर घाटी, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा हिमपात हुआ। दिल्ली व उत्तर प्रदेश में आज सुबह यानी मंगलवार को भी बारिश हुई और दिल्ली का न्यूनतम पापमान 12 डिग्री सेल्यिस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानियों ने कहा कि दिल्ली में दिन में आकाश में बादल छाए रहने से न्यूनतम तापमान में थोड़ी वृद्धि हुई। उन्होंने कहा कि हालांकि अगले दो-तीन दिन पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश के कारण तापमान में कमी आने की संभावना है। दिल्ली में सोमवार की शाम और मंगलवार की सुबह हल्की बारिश हुई और अगले 24 घंटे में और बारिश हो सकती है।
स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालयी भागों में भारी बारिश और हिमपात की उम्मीद है। इसी समय पंजाब और हरियाणा में भी गरज के साथ वर्षा शुरू होने की संभावना है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान में छिटपुट जगहों पर बारिश की संभावना है। इन क्षेत्रों में ओलावृष्टि की गतिविधियां भी हो सकती हैं। तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है। उत्तर पूर्वी भारत और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने के आसार हैं।