‘इज्जत’ की खातिर बहन को उतारा मौत के घाट !

0 9

हरदोई–गांव के ही एक लड़के से प्रेम संबंध और उसके बाद शादी करने जा रही एक युवती को उसके चचेरे भाई ने मौत की सजा दे डाली। इज्जत की खातिर बहन के कत्ल का यह मामला हरदोई जिले का है ;

जहां चचेरे भाई ने अपनी बहन का चाकू से गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया।  ऑनर किलिंग की सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है पुलिस हत्यारे भाई की तलाश में जुटी हुई है।

Related News
1 of 791

इज्जत की खातिर चचेरे भाई के हाथों बहन के कत्ल किए वारदात अतरौली थाना क्षेत्र के ललौली खेड़ा गांव की है। जहां के रहने वाले महिपाल की 18 साल की बेटी का गांव के ही दीपक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन पूरा परिवार दोनों की शादी के खिलाफ था। लड़की की जिद देखकर पिता महिपाल ने दोनों की शादी की मंजूरी दे दी थी। दोनों एक ही बिरादरी के और एक ही गांव के होने के बाद 1 अप्रैल को शादी होना भी तय हो गई थी। युवक चुकी एक ही गांव का था ऐसे में परिवार के बाकी लोग इस रिश्ते से खुश नहीं थे।बबली के चचेरे भाई सुशील को इस रिश्ते से एतराज था और वह लगातार विरोध कर रहा था।

जब उसने देखा की गांव के युवक से बबली की शादी हो जायेगी तो उसने जब बबली शौच के लिए गई थी उसी दौरान पीछे से पहुंचकर उसे पकड़ कर चाकू से उसका गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गया। बबली के साथ गई दूसरी लड़की ने गांव आकर घटना की सूचना घरवालों को दी तो पूरे गांव में हाहाकार मच गया। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घरवालों से घटना की जानकारी करने के बाद युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है जबकि बहन का गला रेतने वाले आरोपी भाई की पुलिस तलाश में जुटी हुई है। 

(रिपोर्ट – सुनील अर्कवंशी , हरदोई )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...