पेंशन की रकम के लिए मां के शव को 3 सालो तक रखा फ्रिजर में

0 14

न्यूज डेस्क-  क्या कोई इंसान पैसों का इतना लालची हो सकता है कि उसकी खातिर वह अपनी मां के शव को तीन साल तक फ्रीज में ही बंद रखे ? सुनने या सोचने में बेहद अजीब लगता है लेकिन पश्चिम बंगाल एक शख्स ने ऐसा कर दिखाया। जिससे यह समझा जा सकता है कि अब पैसों के सामने रिश्तों की कोई अहमितय नहीं रह गई है।

दरअसल, कोलकाता में एक शख़्स ने तीन साल से अपनी मां के शव को फ्रीज़र में छुपाकर रखा था ताकि वो उनकी पेंशन हासिल करने के लिए उनके अंगूठे के निशान ले सके। इस तरह वह तीन साल से हर महीने 50,000 रुपए पेंशन ले रहा था। हैरत की बात यह है कि आरोपित का पिता भी उसके साथ ही रहता था। उसने इसको लेकर आपत्ति नहीं की। अब महिला का शव एक बंद कमरे के अंदर रखे फ्रीज़र से बरामद किया गया है।

Related News
1 of 788

घटना कोलकाता के बेहला थाना इलाके के जेम्स लांग सरणी की है। बुधवार देर रात सूत्रों के हवाले से जानकारी मिलने के बाद डीसी एसईडी निलांजन विश्वास के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर वृद्धा का शव बरामद किया। बीना मजूमदार (84) फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआइ) में बड़े पद से रिटायर हुई थीं। करीब तीन वर्ष पहले उम्रजनित बीमारियों की वजह से बीना की मौत अस्पताल में हो गई थी।

बताया जा रहा है कि बेटा काफ़ी समय से बेरोजगार था। पुलिस बेटे के साथ महिला के पति को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है क्योंकि दोनों मिलकर पेंशन के पैसे निकालते थे। यह दुर्भाग्य की बाद है कि भारत में ऐसी घटनाएं आम होती जा रही है। ऐसी कई मामले समय-समय पर हमारे सामने आते रहते हैं। 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...