BJP का घोषणापत्र जारी,लिए आजादी की 75वीं वर्षगांठ तक के लिए ये 75 ‘संकल्प’…
न्यूज़ डेस्क–बीजेपी ने सोमवार को यहां संकल्प पत्र के रूप में 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया। संकल्प पत्र में जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35A को हटाने, किसानों व छोटे दुकानदारों के लिए पेंशन, 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने जैसे वादे किए गए हैं।
घोषणापत्र में कहा गया है कि 25 लाख करोड़ ग्रामीण क्षेत्र में खर्च होंगे। बीजेपी ने राष्ट्रीय व्यापार आयोग बनाने का वादा किया है। बीजेपी के घोषणापत्र में कहा गया है कि राष्ट्रवाद के प्रति हमारी पूरी प्रतिबद्धता है। आतंकवाद के प्रति हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है। भारत में होने वाली अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए हम पूरी सख्ती करेंगे। सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल को दोनों सदनों से पास कराएंगे और लागू करेंगे। इससे किसी राज्य की सांस्कृतिक और भाषाई संरचना पर कोई आंच नहीं आने देंगे।
बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र आजादी की 75वीं वर्षगांठ तक यानी साल 2022 तक के लिए 75 संकल्प लिये हैं। बीजेपी का घोषणापत्र पीएम नरेंद्र मोदी , बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, संसदीय बोर्ड के सदस्यों समेत अन्य केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में जारी हुआ। इस दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली, गृह मंत्री राजनाथ सिह समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बीजेपी का दावा है कि इस घोषणापत्र के लिए लाखों लोगों की राय ली गई है।