होली की आहट के साथ मिलावटखारों पर शिकंजा कसना शुरू, 20 किलो मावे को किया नष्ट

0 55

बहराइच– खाद्य सुरक्षा औषधि विभाग की टीम ने मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित मावे की भट्टियों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम भट्टियों पर गंदगी देख भड़क उठे। चार मावे की भट्टी संचालकों के रजिस्ट्रेशन भी नही मिला। 

Related News
1 of 1,456

इस पर टीम ने चेतावनी देते हुये नोटिस थमाकर 6 मावे के नमूनों के नमूनों को भरकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है। टीम की औचक हुई कार्रवाई से गांव में अफरा-तफरी मची रही। होली की आहट के साथ खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिलावटखारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मंगलवार विभाग के मुख्य खाद्य सुरक्षाधिकारी अमरेश कुमार की अगुवाई में खाद्य सुरक्षधिकारी राजेंद्र पांडेय, एसपीएन सिंह, आरपी सिंह, डा.विश्राम, डा.रामतेज ने रौदोंपुर गांव में मावे की भट्टियों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने समोखन मावा भट्टी के कारखाने से 20 किलो गंदा बदबूदार मावा मौके पर नष्ट कराकर एक नमूना लिया। उदयराज व रईस मावा भट्टी से भी टीम ने दो, सेमरी गांव स्थित अकरम मावा भट्टी के यहां से एक और टेड़वामहंत गांव स्थित उमेश कुमार यादव के कारखाने से दो मावे का नमूना लिया। टीम ने उदयराज, उमेश, सईद व समोखन के कारखानों में गंदगी को देखकर संचालकों को कड़ी फटकार लगाते हुये कारखाना संचालन के पंजीकरण का प्रमाणपत्र मांगा। इस दौरान महज समोखन के कारखाने काही पंजीकरण मिलने पर टीम ने चार कारखाना संचालकों को नोटिस थमाकर एक सप्ताह में पंजीकरण कराने के निर्देश दिये। 

विभाग के अभिहित अधिकारी कौशलेंद्र शर्मा ने बताया कि चार कारखानों के पंजीकरण नही मिलने पर सभी को नोटिस दी गई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 6 मावों के नमूनों को भरकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद संबंधित पर कार्रवाई की जायेगी।     

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच ) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...