जरूरतमंदों का कुछ इस तरह सहारा बनी ‘प्रभु की रोटी’…

0 41

हरदोई– “मुझको अपने घर के अंदर नींद नहीं आ पाएगी, फुटपाथों पर जब तक त्रासद रैन बसेरे हैं यारों।”

कुछ इस तरह की पंक्तियों को जहन में लेकर 16 वे मंगलवार को सामाजिक संस्था ‘प्रभु की रोटी’ के सदस्यों द्वारा जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जाता है ।

Related News
1 of 1,456

आज इसी क्रम में नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र की अगुवाई में रेलवे स्टेशन पर जरूरतमंदों को भोजन पैकेट, बिस्किट, कंबल दिए गए। इस अवसर पर श्री मिश्र ने कहा कि इस भीषण सर्दी में ठिठुरते हुए लोगों को कंबल वितरण के साथ भोजन वितरण करना संस्था का सराहनीय कार्य है। अन्य लोग भी इससे प्रेरित होकर इस मुहिम में जुड़ें और जरूरतमंदों का सहारा बने। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव संजय कश्यप ने जरूरतमंदो को कंबल अपनी तरफ से वितरित किया। नगर पालिका भी अपने स्तर से सर्दी में ठिठुर रहे लोगों को आश्रय दे रही है। रेलवे स्टेशन पर बने रैन बसेरे में गद्दा – रजाई की व्यवस्था के साथ ही देख – रेख के लिए नगर पालिका ने कर्मचारी की भी व्यवस्था कर रखी है।

इस मौके पर रवि किशोर गुप्ता व अखिलेश गुप्ता ने कहा -‘भूखे को भोजन देना ही सच्ची सेवा है। मानव धर्म यही सिखाता है कि हम जरूरतमंदों का सहारा बने।’ अविनाश गुप्ता एडवोकेट की तरफ से बच्चो को बिस्कुट दीये गए। इस अवसर पर राजेन्द्र पटेल, अजीत शुक्ल,अभिषेक गुप्ता,आशु गुप्ता,अविनाश चन्द्र गुप्ता,सोनू ,रवि कुमार, कुलदीप सिंह राकी पटेल,गिरीश दीक्षित,नीरज मिश्र,अर्जुन गुप्ता,अलोक गुप्ता,पंकज गुप्ता आशुतोष गुप्ता आदि रहे।

रिपोर्ट-सुनील अर्कवंशी, हरदोई 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...