Food Department के अधिकारियों ने पुलिस के खिलाफ की शिकायत, ये है पूरा मामला…

0 63

लखनऊ: यूपी के खाद रसद विभाग (Food Department) के अधिकारी खाद्य, निरीक्षक इन सब में पुलिस के रवैए को लेकर शिकायत और खाद्य वितरण समय सुबह 9:30 बजे से पहले और शाम 6:00 बजे के पुनर्विचार को लेकर के आग्रह किया।

यह भी पढ़ें-CM योगी ने गरीब तथा मजदूरों की मदद को फिर से बढ़ाए हाथ, किया ये…

जो आदेश पारित हुआ है उसके मुताबिक 9:30 बजे से पहले राशन उपलब्ध कराने की बात कहती है और शाम 6:00 बजे के बाद इन परिस्थितियों में सोशल डिस्टेंसिंग और एक सीमित समय में भीड़भाड़ हो जाने की आशंका मे यह महामारी से निपटने मे बाधा को लेकर के, खाद रसद Food Department के अधिकारी संघ ने इस समय सीमा को लेकर के अपनी आपत्ति दर्ज कराई है ।

Related News
1 of 1,032

24 घंटे हो रही मॉनिटरिंग और अलग-अलग जगहों पर जरूरत पड़ने पर खाद्य रसद Food Department सब तक देने की ऐसी परिस्थितियों में समय सीमा को पुनः विचार करने के साथ-साथ पुलिस के व्यवहार को खाद रसद के कर्मचारी -अधिकारी प्रति खराब होने की भी शिकायत किया है ।

यह भी पढ़ें-Corona Update: 7000 के पार मरीजों की संख्या, एक दिन में सर्वाधिक 40 मौतें

संघ ने यह भी बात कही है कि अगर पुलिस का रवैया उनके प्रति नहीं ठीक हुआ तो मजबूरी के साथ इस महामारी में जानते हुए कि गरीबों को उनकी मदद की जरूरत है पर ऐसी स्थिति में वह घर से बाहर निकल कर के पुलिस के लाठी और डंडे से मार नहीं खा सकते हैं और वह फिर काम पर नहीं आएंगे । खाद रसद Food Department अधिकारी संघ ने यह पत्र लखनऊ के पुलिस आयुक्त जिलाधिकारी और समस्त जिलाधिकारियो के नाम लिखा है।

यह भी पढ़ें-इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में दिए 50 हजार रू.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...