काशी से काठमांडू के लिए विमान सेवा शुरू,सीएम ने दिखाई हरी झंडी

0 21

वाराणसी — प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से नेपाल की राजधानी काठमांडू के लिए सीधी विमान सेवा लगभग 3 साल बाद शुक्रवार को फिर शुरू कर दी गई।

Related News
1 of 1,456

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ‘बुद्ध एयर प्राइवेट लिमिटेड’ की 45 सीटों वाली विमान को हरी झंडी दिखाकर काठमांडू के लिए रवाना किया। इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि विमान सेवा शुरु होने से दोनों देशों के बीच पर्यटन को बढ़ावा तथा आपसी संबंधों को नई ऊंचाईयां मिलेगी। भारत और नेपाल के बीच पूर्व हुए आपसी समझौते के तहत बस सेवा पहले से चल रही है और विमान सेवा शुरु होने से श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के अलावा अन्य लोगों का आवागमन आसान हो जाएगा। 

बता दें कि, यह सेवा सोमवार एवं शुक्रवार को अपराह्न सवा चार बजे उपलब्ध होगी। इस सेवा के शुरू होने से प्राचीन धार्मिक नगरी वाराणसी के प्रसिद्ध श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं नेपाल के पशुपति नाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने के लिए आने वाले लाखों श्रद्धालुओं का सफर आसान हो जाएगा। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...