बलिया में मिले पांच नए कोरोना मरीज
बलिया में कोरोना से लड़ रहे 40 मरीजों में से 12 मरीजों की रिपोर्ट निगेटव आने के बाद ताली बजाकर उन्हें घर भेजा गया। इस दौरान 13 साल की एक लड़की भी डिस्चार्ज हुई।
ये भी पढ़ें..Video: मरीजों के कोरोना सैंपल छीनकर भागे बंदर, फिर जो हुआ..
कोरोना से जंग अभी जारी है पर इंसानी फितरत भी ऐसी कि वायरस को मात देने में लगा हुआ है।बलिया के बसन्तपुर एल 1 फेसेलटी में 12 कोरोना पाजीटिव मरीजों की रिपोर्ट निगेटव आने से खुशी की लहर दौड़ गई । कोरोना वायरस को पस्त कर घर जाने की खुशी इन सभी के चेहरों पर साफ झलक रही थी। इस दौरान 13 साल साल की एक बच्ची के परिजनों ने स्वास्थ्यकर्मियों के हौसले और सेवा को सलाम करते हुए कहा कि अंग्रेजी दवाओं के साथ साथ आयुष की दवाओं के इस्तेमाल से बहुत जल्द सुधार आया।
हालांकि बलिया में corona पाजीटिव केसों का मिलना जारी है । बलिया में पाँच नए पाजीटिव केस मिलने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 40 हो गई । वही जनपद में कुल 26 कंटेन्मेंट जॉन भी बना दिये गए है ।
ये भी पढ़ें..यूपीः BJP नेता के भाई को बदमाशों ने मारी गोली
(रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी, बलिया)