शादी समारोह से लौटते वक्त खाई में गिरी कार,तीन बच्चों समेत 5 की मौत

0 119

पीलीभीत — उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।यहां एक बेकाबू कार खाई में जा गिरी। मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं। वहीं हादसे की खबर मिलते ही एसपी समेत पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। यहां से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related News
1 of 876

बता दें कि हादसा पीलीभीत के असम हाईवे पर थाना गजरौला क्षेत्र में पिपरिया नवदिया मोड़ के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, पहले कार बेकाबू होकर पेड़ से टकराई, फिर खाई में जा गिरी। कार में बच्चों समेत 10 लोग सवार थे। जिसमें तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

दरअसल पीलीभीत जिले की कोतवाली पूरनपुर की सुरभि कॉलोनी निवासी अश्वनी उपाध्याय अपने आठ साल के बेटे लव और दोस्तों के साथ शादी समारोह में गए हुए थे। रात लगभग 12:00 बजे वापस आते वक्त यह हादसा हुआ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments