भीषण सड़क हादसे में बोलेरो सवार पांच की मौत, छह जख्मी

0 43

प्रयागराज  — जिले के मऊआइमा थाना इलाके में ट्रेलर और बोलेरो में जोरदार भिंडत हो गई।इस हादसे में बोलेरो सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन जख्मी हो गए।

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेते हुए गंभीर रूप से घायल तीन को अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार शादी समारोह में शामिल होकर घर वापस लौट रहे थे। 

Related News
1 of 1,456

दरअसल सोरांव थाना क्षेत्र के अकारीपुर निवासी दीपचंद्र वैश्य के घर सोमवार को बहुभोज का कार्यक्रम था। अन्य लोगों के साथ ही समारोह में शामिल होने के लिए दीपचंद्र के सुल्तानपुर के लक्ष्मणपुर थाना क्षेत्र के ओमनगर निवासी विनोद अपने परिवार के साथ बोलेरो से आए थे। विनोद का सुल्तानपुर में गुड़ का कारोबार था। रात में सभी समारोह में शामिल होने के बाद बोलेरो से वापस अपने घर जा रहे थे। मऊआइमा थाना इलाके के रामफल इनायरी चौकी के निकट रात करीब सवा एक बजे अनियंत्रित ट्रेलर ने बोलेरो में टक्कर मार दी।

हादसा इतना भीषण था की बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद बोलेरो सवारों की चीख-पुकार सुनकर राहगीरों के साथ ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और बोलेरो में सवार लोगों को बाहर निकाला गया। इस दौरान विनोद 40, उनकी पत्नी शालिनी 37, 6 माह का पुत्र राज, विनोद का भाई प्रदीप 45, विनोद की भांजी वैशाली 18 की मौत हो चुकी थी।

वहीं आधा दर्जन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने तीन गंभीर रूप से जख्मी लोगों को शहर के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल भेजा, जबकि तीन को सोरांव के अस्पताल में भर्ती कराया।उधर हादसे के बाद रात के सन्नाटे का फायदा उठाकर वाहन समेत ट्रेलर चालक फरार हो गया। पुलिस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...