पांच दिवसीय गंगा यात्रा का आज कानपुर के अटल घाट पर हुआ समापन

0 56

कानपुर — उत्तर प्रदेश के बिजनौर और बलिया से शुरू होकर आज पांचवे दिन कानपुर पहुंची गंगा यात्रा का सीएम योगी ने स्वागत किया।इसके बाद धूमधाम से अटल घाट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा आरती और गंगा पूजन किया। 5 दिनों की 1338 किलोमीटर की गंगा यात्रा में विभिन्न तरह के रचनात्मक कार्यक्रम हुए।

इस दौरान सीएम योगी ने फर्रुखाबाद की घटना का जिक्र करते हुए कहा- 1 दरिंदा 23 बच्चों को कब्जे में लिए था, लेकिन मां गंगा के अशीर्वाद से सभी बच्चे सकुशल हैं और दरिंदे को पुलिस ने मार गिराया गया है। पुलिस ने सराहनीय काम किया है।

Related News
1 of 862

योगी ने कहा कि कहा कि कानपुरवासी जानते हैं कि नमामि गंगे का सबसे क्रिटिकल प्वाइंट यही था, लेकिन यहां पर बदलाव हुआ है। उसकी रिपोर्ट प्रधानमंत्री को दी तो उन्होंने राष्ट्रीय गंगा परिषद की पहली बैठक यहीं पर रखी। पहले जाजमऊ में मछलियां मर जाती थीं, लेकिन अब स्थिति सुधरी है। नमामि गंगे परियोजना से लोग गंगा में डुबकी लगा रहे हैं।

सीएम ने कहा पांच दिनों यह यात्रा देश के 87 विधानसभा क्षेत्रों, 26 लोकसभा क्षेत्रों और 27 जिलों से होते हुए कानपुर पहुंची। दोनों यात्राएं सड़क मार्ग से 1,238 और नाव से 150 किमी की दूरी तय करती हुई यहां तक पहुंची। बता दें कि 27 जनवरी को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बलिया से और सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर इस यात्रा की शुरुआत की थी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...