कानपुरः सड़क पर मछलियां, लोगों में मच गई लूट

0 222

कानपुर–कानपुर में अर्मापुर थाना क्षेत्र की गन फैक्ट्री रोड पर मंगलवार सुबह मछलियों से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। देखते ही देखते वहां लोगों का जमघट लग गया और लोग मछलियां बटोर कर ले जाने लगे।

बताया जा रहा है कि ब्रेकर की वजह से ट्रक का संतुलन बिगड़ गया था। हादसे से पूरी सड़क पर मछलियां फैल गईं। बीच सड़क फैले छिछले पानी में हजारों मछलियां अपनी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही थीं। हैरानी की बात तो यह रही कि मौके से गुजर रहे राहगीर अपने ऑफिस जाने के बजाय जमीन पर पड़ी हुई मछलियों को पकड़कर झोले में भरने लगे।

Related News
1 of 867

आस-पास और वहां से गुजर लोगों ने थैले, बाल्टी या जिसको जो मिला, उसमें मछलियां भरकर ले जाने लगा। कुछ लोग तो हाथ में ही मछलियां भरकर जाने लगे। इस वजह से भयंकर जाम लग गया। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति संभाली और रास्ता साफ करवाया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...