आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में जीत से शुरुआत करने वाली टीम का मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स से होगा। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स का पिछला मुकाबला आरसीबी से हुआ था, जहां पर श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। दूसरी तरफ आज के मैच में केकेआर की टीम के सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
इन दो दिग्गज कप्तानों के बीच होगा मुकाबला:
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स और मयंक अग्रवाल की पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2022 का आज 8वां मुकाबला होगा। बात दें कि इस मैदान पर अभी तक दो मुकाबले खेले गए हैं और दोनों ही मैच में हाई स्कोरिंग मुकाबले नहीं देखने को मिले हैं। लेकिन मुंबई का यह मैदान बड़े-बड़े स्कोर के लिए जाना जाता है।
दोनों अय्यर को करना होगा कुछ बड़ा:
कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ साथ आक्रामक वेंकटेश अय्यर खेले गए दोनों मुकाबलों में ये बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके। लेकिन आज पंजाब किंग्स के खिलाफ दोनों अय्यर को बल्ले से अपना दम दिखाना होगा।
पंजाब किंग्स के इन खिलाड़ी पर होगा टीम का भार:
दूसरी तरफ पंजाब किंग्स के कुछ खिलाड़ियों पर रन बनाने का भार होगा। कप्तान मयंक अग्रवाल शिखर धवन और श्रीलंका के भानुका राजपक्षे ये तीनों ही खिलाड़ी पिछले मैच में कमाल किम पारी खेले थे। वहीं राजपक्षे ने आरसीबी के खिलाफ मैच में विजयी पारी खेली थी। इसके अलावा शाहरुख खान ने आरसीबी के खिलाफ अपनी टीम के लिए अहमियत पारी खेले थे। आज के मैच में भी टीम को उनसे अलग करने की उम्मीद होगी।
केकेआर टीम की प्लेइंग-11
श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, नितीश राणा, सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन(विकेटकीपर), आंद्रे रसेल/मोहम्मद नबी/चमिका करुणारत्ने, सुनील नरेन, टिम साउथी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।
पंजाब किंग्स प्लेइंग-11
मयंक अग्रवाल (c), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, राज बावा, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर।
भी पढ़ें..IPL 2022 के लिए सज चुके हैं मैदान, जानिए कल कितने बजे से शुरू होगा टूर्नामेंट
ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)