यूपी बोर्ड:पहली बार लागू ‘कोड सिस्टम’ में बड़ी लापरवाही उजागर, मचा हड़कंप

0 21

लखनऊ–राज्य में बोर्ड परीक्षा सात फरवरी से शुरू हो रही है। यूपी बोर्ड परीक्षा में पारदर्शिता बनाये रखने के लिए पहली बार ‘कोड सिस्टम’ लागू  किया गया है ;लेकिन अब इसमें भी बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। 

Related News
1 of 1,456

बोर्ड परीक्षाओं के चलते सभी सेंटरों पर कॉपियां भेजने का काम शुरू हो गया है। केंद्रों पर पहुंची उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल खोलने पर तमाम में नंबर गायब मिले। कई स्कूलों ने डीआइओएस से शिकायत की है। वहीं, एन वक्त पर सुरक्षा में अव्यवस्था उजागर होने पर हड़कंप मचा है। यह गड़बड़ी पूरे प्रदेश में होने की आशंका है। वहीं, अफसर मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं।

बता दें राजधानी में कुल 113 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पांच विद्यालयों को छोड़कर बाकी सभी ने उत्तर-पुस्तिकाओं के बंडल रिसीव कर लिए हैं। केंद्रों पर जब कॉपियों के सीरियल नंबर तलाशे गए तो मिलान नहीं हो सका। बंडलों के बीच में लगीं कॉपियों से कोड गायब मिले। त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज में कक्षा 10 व 12 की 3700 के करीब उत्तर-पुस्तिकाएं भेजी गईं। दर्जनों कॉपियों में कोड गायब हैं। महिला इंटर कॉलेज में 3500 उत्तर-पुस्तिका भेजी गईं। यहां भी दो दर्जन कॉपियों पर कोड नहीं है। इसके अलावा मानक नगर रेलवे इंटर कॉलेज, नेशनल इंटर कॉलेज, शिशु मंदिर इंटर कॉलेज गोसाईगंज, करामत हुसैन, एसपी सिंह इंटर कॉलेज, कुंवर आसिफ अली इंटर कॉलेज में कई कॉपियों में कोड नंबर नहीं मिले। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...