भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 मैच आज 

0 14

स्पोर्ट्स डेस्क –टीम इंडिया वर्ल्ड के बाद आज पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरेंगी। भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीन टी-20 सीरीज का पहला मैच आज अमेरिका के फ्लोरिडा में खेला जाएगा।

विराट सेना की नजर विंडीज के खिलाफ लगातार चौथी जीत पर होगी। भारत को पिछली बार 2017 में किंग्स्टन में हार मिली थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम पिछले 3 साल में 60% मैच जीती। इस दौरान दोनों के बीच 6 मैच हुए। भारत 3 जीता। वेस्टइंडीज को 2 में सफलता मिली।जबकि एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकल सका।

बता दें कि दोनों टीमें वर्ल्ड कप के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरेंगी। मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से सोनी नेटवर्क पर होगा। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी। वहीं, वेस्टइंडीज नौवें स्थान पर रहा था।

Related News
1 of 268

उस टूर्नामेंट में भारत ने वेस्टइंडीज को हराया था। टी-20 में दोनों टीमें 10 महीने बाद आमने-सामने होंगी। पिछली बार 11 नवंबर को चेन्नई में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम 6 विकेट से जीती थी।दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 11 टी-20 खेले गए। इनमें भारत  को 5 जबकि वेस्टइंडीज को भी 5 मैचों में सफलता मिली। वही 1 मुकाबला  बेनतीजा रहा।

दोनों टीमें

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत, क्रुणाल पंड्या, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी।

वेस्टइंडीज: कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, कीमो पॉल, खैरी पिएरे, कीरोन पोलार्ड, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, ओशेन थॉमस, एंथनी ब्रैम्बल (विकेटकीपर), जॉन कैम्पबेल, शेल्डन कॉटरेल, शिमरॉन हेटमायर, इविन लुइस।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...