ऑस्ट्रेलिया के बाद अब भारत के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती,पहला T-20 मुकाबला कल

0 22

स्पोर्ट्स डेस्क — भारतीय टीम बुधवार को न्यूजीलैंड़ पहुंच गई है यहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज 24 जनवरी से शुरु होने जा रही है. जिसका पहला मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा. इसके अलावा दोनों टीमें पांच टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेंगी.बता दें की भारत ने हाल ही में वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात थी.वहीं भारत की अब अगली चुनौती न्यूजीलैंड है जहां टीम को तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलने के लिए न्यूजीलैंड पहुंच चुकी है.

हालांकि भारत के सालमी बल्लेबाज शिखर धवन कंधे में चोट के कारण न्यूजीलैंड दौर पर खेली जाने वाली वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं.उनके स्थान पर संजू सैमसन को टी-20 में वापस बुलाया. वहीं, युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को वनडे टीम में मौका दिया है. बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.

Related News
1 of 322

सैमसन और शॉ दोनों इस समय न्यूजीलैंड में हैं और इंडिया-ए की टीम से खेल रहे हैं. शॉ ने इंडिया-ए से खेलते हुए न्यूजीलैंड एकादश के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार शतक भी जमाया था.

टी20 सीरीज का मैच शेड्यूल

  • पहले दोनों मुकाबले 24 जनवरी और 26 जनवरी को ऑकलैंड में खेले जाएंगे.
  • सीरीज की तीसरा मैच 29 जनवरी हेमिल्टन में होगा. यह मैच 12.30 बजे शुरू होगा.
  • चौथा मुकाबला 31 जनवरी 12.30 बजे से वेलिंग्टन में खेला जाना है.
  • आखिरी मैच 2 फरवरी मउंट मॉन्गनुई में 12.30 बजे खेला जाएगा.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...