पहले गोली मारकर हत्या की और फिर चेहरे पर तेज़ाब डाल शव को पॉलिथीन में लपेट सड़क पर फेंका

0 23

हरदोई–उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओ पर होने वाले अपराध को लेकर सख्ती करने का दावा करती है लेकिन उसके बाद भी महिलाओं पर होने वाले अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला हरदोई में सामने आया है जहां एक 20 वर्षीय नवयुवती की बेरहमी तरीके से हत्या कर दी गयी। 

नवयुवती का शव कच्ची मिट्टी की सड़क पर पॉलिथीन में लिपटा हुआ पुलिस ने बरामद किया गया है। नवयुवती की गोली मारकर हत्या करने के बाद उसका चेहरे को तेजाब से जला कर शिनाख्त मिटाने का भी प्रयास किया गया है। पुलिस संभावना जता रही है की कही दूर हत्या करने के बाद नवयुवती के शव को पॉलिथीन में लपेटकर यहाँ फेंका गया है।  पुलिस फिलहाल मौके पर पहुंचकर महिला की शिनाख्त और वारदात से जुटे सबूत तलाशने की कोशिश कर रही है। 

Related News
1 of 792

शाहाबाद कोतवाली इलाके में आगमपुर जाने वाली रोड पर सुहागपुर गांव की कच्ची सड़क पर पुलिस और लोगों की भीड़ की वजह इस कच्ची सड़क पर मिला एक अज्ञात 20 वर्ष की नवयुवती का शव है।  जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। दरअसल बीचों-बीच कच्ची सड़क पर नीले रंग की एक पॉलिथीन में लिपटे हुए एक शव को देखकर गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पॉलिथीन को हटाया तो उसमें एक नवयुवती का शव पुलिस ने बरामद किया। पहनावे से विवाहिता लगने वाली इस नवयुवती की हत्या गोली मारकर की गयी। हत्या करने के बाद कातिलों ने इसकी शिनाख्त मिटाने के लिए इसके चेहरे को भी तेजाब से जलाने का प्रयास किया गया है। 

फिलहाल पुलिस को इस नवयुवती के पास ऐसा कोई सुराग नहीं लगा जिससे इस युवती की शिनाख्त हो पाती।पुलिस और फोरेंसिक टीम फिलहाल युवती की शिनाख्त कराने के अलावा मौके पर से वारदात के सबूत जुटाने की कोशिश में लगी हुई है।

(रिपोर्ट – सुनील अर्कवंशी , हरदोई )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...