सावन महा का पहला सोमवार आज, मंदिरों व शिवालयों में लगी भक्तों की कतार
आस्था के महापर्व श्रावण मास (सावन) के पहले सोमवार को शिवालयों में भक्तों की लंबी-लंबी कतार सुबह से देखने को मिली रही है। मंदिर व शिवालय भक्तों के उदघोष बम-बम भोले से गुंजायमान हो रहे है।
ये भी पढ़ें..UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 18 अफसरों का तबादला, 3 जिलों के DM भी बदले, देखें लिस्ट
सावन के पहले दिन सोमवार को रुद्राभिषेक व जलाभिषेक किया गया। वहीं, कोरोना संकट के चलते ज्यादातर लोगों ने घर पर ही भगवान शिव कि विधि विधान से पूजा की। मान्यता है कि भक्तों के लिए सावन माह सभी महीनों में सबसे पवित्र माह होता है।
इस महीने पड़ने वाले सोमवार व्रत का भी काफी महत्व माना जाता है। शिव पुराण के अनुसार जो व्यक्ति सावन सोमवार के व्रत रखता व भगवान शिव को जल चढ़ाने से उसकी सारी मनोकामनाएं बोलेनाथ पूर्ण करते हैं।
कई मंदिर श्रद्धालुओं से पटे पड़े हैं
सावन के पहले सोमवार पर यूपी के कई मंदिर श्रद्धालुओं से पटे पड़े हैं। विभिन्न मंदिरों में महाशिव भोलनाथ का सावन के हर सोमवार को अनूठा श्रृंगार किया जाता है। वहीं, वाराणसी में भी सावन के पहले सोमवार की धूम देखने को मिली। काशी में शिव भक्तों ने गंगा नदी में स्नान किया।
बता दें कि सावन का महीना भगवान शंकर को समर्पित होता है. इस बार सावन के महीने में चार सोमवार पड़ेंगे। पहला सोमवार 26 जुलाई, दूसरा 02 अगस्त, तीसरा 9 अगस्त, चौथा और आखिरी सोमवार का व्रत 16 अगस्त को रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…
ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)