भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की अंतरराष्ट्रीय सीरीज का आज पहला मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला साउथैम्पटन में द एजेस बाउल मैदान पर होगा। वही इस मुकाबले में टीम के कप्तान रोहित शर्मा वापसी कर चुके है और उनकी अगुवाई में आज यानि गुरुवार को पहला टी20 मैच खेला जाएगा। अब देखना ये है कि कप्तान रोहित शर्मा के वापसी के बाद किस खिलाड़ी की वापसी होगी और कौन बाहर होगा।
कप्तान रोहित करेंगे टीम की अगुवाई:
भारतीय टीम के पास इस समय युवा खिलाड़ियों से लेकर अनुभवी खिलाड़ियों तक, एक अच्छी खासी लिस्ट मौजूद है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के लिए प्लेइंग-11 का चयन आसान नहीं होगा। वहीं साउथैम्पटन की पिच पर हल्की घास है और यहां पर हाल का ट्रैक रिकॉर्ड भी बताता है कि गेंदबाजों को काफी मदद मिल सकती है। ऐसे में देखन दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा आज के प्लेइंग-11 में किन खिलाड़ियों को शामिल करेंगे।
राहुल द्रविड़ की जगह ये दिग्गज होगा टीम का कोच:
बता दें कि पहले मुकाबले में भारतीय टीम के कोच वीवीएस लक्ष्मण होंगे। वहीं दूसरे टी20 मैच से राहुल द्रविड़ एक बार फिर टीम की कमान संभालेंगे। फिलहाल आज के मैच में देखना दिलचस्प होगा कि लक्ष्मण और कप्तान रोहित की जोड़ी किन खिलाड़ियों को पहले टी20 के लिए चुनती है।
भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), संजू सैमसन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल।
इंग्लैंड की प्लेइंग-11
जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, जेसन रॉय, सैम करन, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, मोईन अली, फिल सॉल्ट, रीस टॉपली और टायमल मिल्स।
पढ़ें..सुपरस्टार पवन सिंह पत्नी ज्योति से तलाक के लिए पहुंचे कोर्ट, इस एक्ट्रेस से जल्द रचाएंगे तीसरी शादी
ये भी पढ़ें..अमिताभ, शाहरुख़ के साथ इन दिग्गज अभिनेताओं पर दर्ज हुआ एफआईआर, जानें क्या है मामला
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)