शीतकालीन सत्र के पहले दिन विपक्ष ने जमकर किया हंगामा, सपा-कांग्रेस ने विधानसभा के बाहर किया प्रदर्शन

आज (बुधवार) को उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र शुरू हुआ। शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले हर बार की तरह ही विपक्षी नेताओं ने पहले ही हंगामा करना शुरू कर दिया।

0 153

आज (बुधवार) को उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र शुरू हुआ। शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले हर बार की तरह ही विपक्षी नेताओं ने पहले ही हंगामा करना शुरू कर दिया। बता दें कि विधानसभा सभा के बाहर ही समाजवादी पार्टी के विधायकों ने हाथों में सिलेंडर, गन्ना, आलू, धान  के पोस्टर लेकर कर प्रदर्शन करने लगे। दूसरी तरफ कांग्रेस के विधायकों ने भी गांधी प्रतिमा जीपीओ से विधानसभा तक पैदल मार्च किया।

गृह राज्य मंत्री को हटाने की रखी मांग:

समाजवादी पार्टी के विधायक और एमएलसी महंगाई और गृह राज्यमंत्री ट्रेनी की बर्खास्तगी फूलन देवी का अपमान, और शिक्षक भर्ती सहित तमाम मुद्दों को लेकर प्रदर्शन के साथ साथ भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी किये। वहीं कांग्रेस विधायकों की मांग है कि एसआईटी की जांच में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे की भूमिका की खुलासा होने के बाद भी भाजपा सरकार नैतिकता का परिचय नहीं दे रही है।

2022-2023 का लेखानुदान होगा पेश:

Related News
1 of 1,351

उत्तर प्रदेश  विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। सत्र के पहले दिन सदन के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव राजभर और देश के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत व 11 अन्य सैन्य अफसरों-कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। बता दें  कि 16 दिसंबर को वर्तमान वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट, अगले वित्तीय वर्ष का अंतरिम बजट और 2022-23 के शुरुआती चार महीनों का लेखानुदान शीतकालीन सत्र में पेश किया जाएगा।

 

 

ये भी पढ़ें.. पड़ोसी ने नाबालिग बच्ची के साथ दरिंदगी से किया रेप, खून से लथपथ मिली मासूम

ये भी पढ़ें.. अय्यर के साथ रोहित शर्मा और शार्दुल का जबरदस्त नागिन डांस, देखें मजेदार वीडियो

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...