यूपी विधानमंडल बजट सत्र के पहले दिन सपा नेताओं ने राज्यपाल पर फेंके कागज़ के गोले
लखनऊ–उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र आज सुबह 11:00 बजे से शुरू हो गया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के विधायक आज अलग ही तेवर में हैं।
विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान कागज़ के गोले फेंके गए। विपक्षी सदस्यों के बीच से राज्यपाल पर कागज़ के गोले फेंके गए।विधान भवन प्रांगण में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के नीचे धरना शुरू करने के बाद यह विधानसभा में धरने पर बैठे है। यह सभी विधानसभा अध्यक्ष के कमरे के बाहर धरना दे रहे हैं। इस दौरान यह सभी सरकार के खिलाफ विधायक नारेबाजी कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी के विधायक के साथ विधान परिषद सदस्य भी धरना पर बैठे हैं।
इससे पहले इन सभी ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर प्रदर्शन किया। सपा के विधायकों-एमएलसी का प्रदर्शन काफी देर तक बाहर चला। इनका दावा है कि यह लोग जनहित के मुद्दों को लेकर अपना प्रदर्शन कर रहे हैं। दोनों सदनों की संयुक्त बैठक आरंभ होने से पहले विधान भवन परिसर में स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के निकट सुबह दस बजे सपा-बसपा एक साथ धरना पर बैठे । नीली-लाल टोपियां पहनकर बसपा व सपा सदस्य सरकार विरोधी नारे लिखी तख्तियां भी लेकर आए।
बता दें कि योगी सरकार 7 फ़रवरी सुबह 11 बजे से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के 2019 – 20 के बजट को पेश करेगी जिसके बाद 12,13,14 और 15 फ़रवरी को सदन में बजट पर चर्चा की जाएगी।