यूपी बोर्ड परीक्षा: पहले दिन ही चरमराई व्यवस्था, मोमबत्ती में हुआ एग्जाम
लखनऊ–यूपी बोर्ड हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं का गुरुवार से आगाज हो चूका है । इसी के साथ राजधानी में परीक्षाओं की व्यवस्था के मामले में प्रशासन फेल हो गया।
लखनऊ के अशर्फाबाद स्थित गिरधारी सिंह इंटर कॉलेज में मोमबत्ती की रोशनी में बोर्ड परीक्षा करवाई गई। इसके अलावा कहीं सीसीटीवी तो कहीं वॉइस रिकॉर्डर भी काम करता नहीं मिला। इस पर सचल दल ने केंद्र व्यवस्थापकों को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। सुबह परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के लिए सचल दल गिरधारी सिंह इंटर कॉलेज पहुंचा। यहां दो कमरों में 28 छात्र परीक्षा दे रहे थे। वहां बिजली नहीं आ रही थी और जनरेटर भी काम नहीं कर रहा था। परीक्षा कक्षों में अंधेरा था। लाइट न होने से सीसीटीवी कैमरे भी बंद रहे। हालांकि, प्रिंसिपल किशोरी लाल ने रोशनी के लिए परीक्षारूम में मोमबत्तियां लगवाईं। उन्हें बिजली की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।
राजकीय दृष्टबाधित इंटर कॉलेज मोहन रोड पर सुबह दो कमरों में परीक्षा थी। यहां कमरों में दो की जगह एक कैमरा लगा था। एक कमरे में लगा दूसरा कैमरा काम नहीं कर रहा था। वायस रेकॉर्डर भी नहीं लगाया गया था। लाला गणेश प्रसाद बालिका इंटर कॉलेज गोसाईगंज में सीसीटीवी में लगाया वायस रेकॉर्डर काम नहीं कर रहा था। निरीक्षण के दौरान सचल दल को पता चला कि अब तक बहुत से कक्ष निरीक्षक ड्यूटी जॉइन करने नहीं पहुंचे।
बोर्ड परीक्षा के लिए जेडी सुरेंद्र तिवारी ने अपने कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया है। इसे उप-निरीक्षक संस्कृत पाठशाला के कमरे में स्थापित किया गया। इसका फोन नंबर 0522-2254070 सुबह से ही डेड हो गया। इस वजह से कंट्रोल रूम के सदस्यों को सूचनाएं मिलने में काफी दिक्कतें हुईं।